अभी जारी रहेगा ठंड का आक्रमण

 


ठण्ड का बढ़ता जा रहा कहर, पारा लुढ़का


जौनपुर। ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन से लगातार पारा लुढ़क रहा है। गुरूवार को न्यनूतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में गिरावट और शीत लहर के कारण ठंड की ठिठुरन लोगों के लिए बड़ी मुश्किल बन गई है।   दिन में  धूप न निकलने से गलन का असर रहा लेकिन, दिन ढलते ही गलन भी तेजी से बढ़ गई। इस बार ठंड रिकार्ड तोड़ रही है। 31  दिसंबर की रात से ही   अधिक ठंड पड़ रही है। जिसकी पुष्टि तापमान कर रहा है।   लगातार लुढ़क रहे पारे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।  लगातार लुढ़क रहे पारे के कारण गलन और सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है। गुरूवार को भी शीतलहर चली। कड़ाके की ठंड के बीच लोग ठिठुर रहे हैं । 
अलाव भी ठण्ड से बचाव में नाकाफी साबित हो रहे है। लोगों का कहना है कि लकड़िया गीली है और जलने के बजाय धुंआ अधिक निकलता है। ठंड इस सीजन में रिकार्ड तोड़ रही है।   कड़ाके की ठंड ने लोगों कंपा दिया है। धूप न निकलने से लोग ठिठुर रहे हैं, ऊपर से गलन जुल्म ढा रही है। फुटपाथ पर समय गुजारने वालों पर सर्दी का सितम भारी पड़ रहा है।   स्वेटर, जैकेट और अन्य गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोग कांप रहे हैं। कंबल, रजाई भी ठंड को नहीं रोक पा रही है।   पिछले कई दिनों से तापमान में कमी और धूप न निकलने से जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। गीले कपड़े न सूखने से लोगों के लिए मुश्किल हो रही है। ऊपर से बिजली की आवाजाही ने हीटर, ब्लोअर का मजा किरकिरा कर दिया है। आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में शीतावकाश होने से बच्चों को थोड़ी राहत है। लेकिन वह भी घरों में कैद होकर रह गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड और सताएगी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form