मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बिहार-बंगाल-असम के रास्ते बांग्लादेश, म्यांमार तक गौ तस्करी करने वाले अकबर बंजारा के ऊपर योगी सरकार ने फिर कुर्की का हंटर चलाया है।मेरठ की बहसूमा थाना पुलिस ने बिजनौर में बढ़ापुर क्षेत्र के मोजा अब्दुल्लाबाद में स्थित अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की 54 बीघा भूमि को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार नगीना व स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। भूमि की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई गई है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मेरठ के आदेश पर बहसूमा थानाध्यक्ष अवनीश शर्मा ने बढ़ापुर थाने पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बहसूमा पुलिस तहसीलदार नगीना व एसआई पवन कुमार को साथ लेकर क्षेत्र के गांव मिट्ठोपुर के मोजा अब्दुल्लाबाद पहुंची। वहां पुलिस ने माइक से प्रचार कर अकबर बंजारा द्वारा एए बंजारा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई 54 बीघा कृषि भूमि को कुर्क कर उस पर जब्तीकरण का बोर्ड लगाया।
बहसूमा पुलिस ने भूमि को तहसीलदार नगीना के सुपुर्द किया है। डीएम मेरठ के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि इस भूमि पर सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इससे पूर्व बहसूमा पुलिस ने जिलाधिकारी मेरठ के आदेश पर लगभग तीन माह पूर्व ग्राम मिट्ठोपुर में ही अकबर बंजारा की 15 बीघा कृषि भूमि को जब्तकर तहसीलदार की सुपुर्द में दिया था। थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी मेरठ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अकबर बंजारा की 54 बीघा भूमि व तीन माह पूर्व जब्त की गई 15 बीघा कृषि भूमि को तहसीलदार नगीना की सुपुर्द में दिया गया है।