बस्ती
अल्पज्ञ
बस्ती ने कभी अपने नाम वाशिष्ठी को तब सार्थक किया जब विश्व मानवता के त्राता मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को दिया था।वैसे तो बस्ती के ही शाक्य वंशीय
गौतम बुद्ध,श्रीरंगपाल, आचार्य शुक्ल,लक्ष्मी नारायण लाल,सर्वेश्वर दयाल सक्सेना,भानुप्रताप शुक्ल,स्वनाम धन्य राजा उदय प्रताप,राजा जालिम सिंह व् महारानी तलाशकुवरी को परमात्मा की आज्ञा से बस्ती को धन्य किया था।वह परम्परा आज भी कायम है, बस्ती के जमीनी कार्यकर्ता,अब दूसरी बार सांसद का दायित्व निंभा रहे स्वनामधन्य हरीश द्विवेदी का नाम जनपद के सर्बोच पुरोधा के रूपमे सर्बोपरि रहेगा।उन्होंने अपनी तपश्चर्या से इतनी बड़ी रेखा खींच दिया जिसके समान्तर आगे कुछ कहना,लिखना असम्भव तो नही पर कठिन अवश्य रहेगा।
2021 में सम्पूर्ण देश में सांसद महाकुम्भ का आयोजन जिसकी सराहना,गृहव सहकारिता मंत्री अमित शाह व् खुद प्रधानमंत्री जी ने पीठ थपथपाकर उत्साहित किया.वहः उत्साह हरीश के सोत्साह में बदलकर दूसरी बार अनवरत महाकुम्भ का असयोजन निःसन्देह अप्रीतिम व् अभूतपूर्व होगा।जिस महायज्ञ के साक्षी स्वयं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दूरस्थ तकनीक से सम्प्रकृत हो बस्ती खेल महाकुम्भ को नव जागरण का शुभाशीष व् उत्साहवर्धन करेगे ,वही सनातन परम्परा के ध्वज वाहक,उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी शहीद सत्यवान स्टेडियम में लाखो नागरिको,खेल प्रेमियो,व् खिलाडीयो के समक्ष स्वतः समुपस्थित हो खेल की प्रतिभागियों व् समाज जागरण में लगेयुवा मानस को इसबात के लिए झ्कृंत करेगे की बस्ती व् पूर्वांचल में प्रतिभाओ की कमी नही है ,इनको उचित प्लेट फार्म खेल महा कुम्भ उपलब्ध कराये गा।
इस महाकुम्भ में प्रदेश के बाहर के वरिष्ठ नेतागण भी साक्षी होंगे।जहाँ कार्यकर्ताओ के बल पर यह अभियान सफल होगा वही प्रशासन खासकर मण्डलायुक्त जिलाघिकारी मुख्यविकास अधिकारी व् पुलिस प्रसाशन की परम् मेहनत व् सक्रियता काबिले तारीफ है।
18 जनवरी बस्ती जनपद के इतिहास का नया अध्याय लिखेगी,और कहेगी इस प्रकार का अविष्मरणीय आयोजन अप्रतिम अनुकरणीय व् सांसद का आयोजन के लिये प्रबन्धन नवांकुर प्रतिभाओ को शारिरिक, माँनसिक व् आर्थिक स्वावलंबन के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।