ग्रेटर रोटरी क्लब के ग्रेट पदाधिकारी

 रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के नये सत्र के पदाधिकारी घोषित

प्रतिभा गोयल होगी 2023-24 की अध्यक्ष
अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने गिनाई उपलब्धियां


बस्ती।
 रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की विशेष सभा में सत्र 2023-24 की अध्यक्ष रोटेरियन प्रतिभा गोयल ने कार्यकारिणी की घोषणा की । इनमें सचिव  डॉ शिव प्रकाश भारती, उपाध्यक्ष  राम दयाल चौधरी, कोषाध्यक्ष रो.किशन कुमार गोयल, सार्जेंट एट आम्स  अनमोल मोदी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ अफजल हुसैन के साथ ही  अभिषेक त्रिपाठी, विनय मौर्या, सत्येन्द्र नाथ दुबे,  धर्मेन्द्र चौरसिया, डॉ आलोक रंजन वर्मा को निदेशक एवं  राजेश्वरी देवी को सह सचिव  का दायित्व सौपा गया। इसके साथ ही सत्र 2024-25 के अध्यक्ष के रूप में रो. अशोक कुमार शुक्ला की घोषणा की गई।  
सभा की अध्यक्षता करते हुये क्लब अध्यक्ष  डॉ वी के वर्मा ने  कहा कि रोटरी सेवा का क्षेत्र है और इससे जुड़कर मानव कल्याण के अनेक किये जाते हैं। संचालन चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन कुमार गोयल चेयरमेन कोर कमेटी ने किया
इस अवसर पर रोटेरियन डॉ श्याम नरायन चौधरी, आदि सदस्य उपास्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के अंत में  प्रधानमंत्री की माता हीराबा के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form