बस्ती नगरपालिका की अलाव व्यवस्था रामभरोसे!

 बस्ती,बस्ती नगरपालिका परिषद में भीषण ठण्ड में भी अलावकी व्यवस्था  करने का सामर्थ्य नही.कलक्टर ,कप्तान,सीडीओ, जज,न्याय मार्ग, कम्पनी बाग़ रोडवेज,अस्पताल


चौराहां,स्टेशन रोड,स्टेशन कहि भी आप नागरिक को राहत देने की चाहत नही है।आज अबतक की तेज ठण्डमे मजदूर वर्ग व् सामान्य जन को कपादेने वाली ठण्ड  हाडकपाऊ होगयी है।अभी 5 दिन ही सही अध्यक्ष का कार्यकाल है पर नजाने अध्यक्ष ने जोठा फेक दिया है।

आखिर कब होगी अलाव की व्यवस्था?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form