बीएड प्रवेश और स्कॉलरशिप के नाम पर धन उगाही


जौनपुर। 
पूर्वान्चल विष्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों में जहां बीएड प्रवेष के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली गयी गयी वहीं छात्रवृत्ति फार्म जमा कराने के लिए मनमानी तरीके से रूपये वसूले जा रहे है। दर्जनांे की संख्या में छात्र छात्राओं ने बताया कि बीएड के एडमिषन के लिए निर्धारित काउन्सिलिग और फीस की धनराषि विष्वविद्यालय में आन लाइन जमा कराने के बाद जब एलाट किये गये महाविद्यालयों में छात्र और छात्रा पहुंचे तो उनसे दो हजार से पांच हजार रूपये वसूल कर फार्म दिये गये। 
जिन लोगों ने कम रूपये दिये उनके द्वारा दिये गये रूपये जमा कर ष्षेष बकाया के रूप में जमा कर लिया गया। सभी आवष्यक कागजात जमा करने के बाद छात्र वृत्ति का फार्म भरा जाने लगा तो फार्म जमा करने के नाम पर उनसे फिर  पांच सौ से एक हजार रूपये वसूले गये और जिल छात्रों ने प्रवेष के समय कम रूपया दिया था उनसे अब बकाया रूपये वसूले जा रहे है। 
महाविद्यालय प्रषासन का कहना है कि यह कालेज का खर्च है हमें मिलता ही क्या है। कुछ छात्रा जब रूपये ने दने की बात करने लगे लगे तो प्रेक्टिकल में नुकसान पहुंचाने की धमकी दिया गया। गरीब छात्रों का कहना है कि किसी प्रकार से पचास हजार से अधिक रूपया देकर प्रेवष लिया है अब अलग से रूपये मांगे जा रहे है तो वे देने में असमर्थ है। महाविद्यालय की इस मनमानी पर विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा जांच कर कार्यवाहीं की जानी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form