बस्ती
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिमन्यु प्रसाद तिवारी के बस्ती आगमन पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और समाज के विभिन्न अग्रणी लोगों ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया शिक्षा की शुचिता के लिए शिक्षक का स्वस्थ मस्तिष्क होना आवश्यक है. स्वस्थ मस्तिष्क तब होगा जब उसका भविष्य सुनिश्चित होगा.
उन्होंने 15 नवंबर को लखनऊ में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में सभी शिक्षकों के प्रतिभाग करने के लिए आवाहन किया इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया .मुख्य रुप से श्री उदय शंकर शुक्ला जिला अध्यक्ष ,अखिलेश मिश्रा ,जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह ,शैल कुमार शुक्ला, सूर्य प्रकाश शुक्ला, आशुतोष पांडे,राजेश यादव ,अष्टभुजा त्रिपाठी ,ज्ञान प्रताप उपाध्याय, विजय द्विवेदी ,विपिन तिवारी ,बाल्मीकि सिंह और संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष मार्कंडेय राय सहित अनेक लोगों ने श्री तिवारी का स्वागत व अभिनंदन किया.