रॉबर्ट वाड्रा को राहुल में शिरड़ी के साईबाबा दिखते हैं,

 


दिल्ली 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को यहां कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़़ो यात्रा' से देश में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि हजारों लोग इससे जुड़़ रहे हैं और उन्हें भविष्य की उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरड़ी शहर में प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए आए वाड्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सोच आध्यात्मिक नेता (साईं बाबा) के समान है‚ जिन्होंने एकता का प्रचार किया‚ हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं कहा। 


‘भारत जोड़़ो यात्रा' पर उन्होंने कहा‚ ‘राहुल गांधी कई जगहों पर जा रहे हैं और हजारों लोगों से मिल रहे हैं। ये लोग बड़़ी संख्या में उनसे जुड़़ रहे हैं। भविष्य में बदलाव आएगा क्योंकि राहुल गांधी लोगों के लिए नयी उम्मीद बनकर उभरे हैं।' उन्होंने कहा‚ ‘सरकार हमारी विफलताओं के बारे में बात करेगी। वे कांग्रेस का मजाक उड़़ाएंगे‚ लेकिन राहुल‚ प्रियंका नहीं रुकेंगे। हम लोगों के बीच हैं और उनके लिए एकजुट होकर काम करेंगे।'उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को लोगों का अपार प्यार मिल रहा है और नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष जनता की मदद करने का  प्रयास  करेंगे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form