30 लाख की फिरौती के फ़ेर में छात्रा की हत्या

 स्कूल से लापता हुई कक्षा नौ की छात्रा, खेत में मिला बैग, परिजन अनहोनी से सहमें!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बुधवार को एक स्कूल से कक्षा नौ की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बताया कि अमीनगर सराय थानाक्षेत्र के दलीप सिंह इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा रहस्मय ढंग से गायब हो गई।

परिजनों को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। थानों की फोर्स सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और छात्रा कि तलाश में जुट गए। मौके पर मौजूद, डॉग स्क्वायड की मदद से छात्रा की तलाश जारी। अमीनगर सराय थानाक्षेत्र के बिलोचपुरा निवासी (16) कक्षा नो की छात्रा सुबह अपनी मां सुमन के साथ विद्यायल आई थी। करीब एक घंटे बाद ही छात्रा के गायब होने की सूचना परिजनों को मिली।

बिलोचपुरा से काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यायल में छात्रा अंजलि की जानकारी मांगी तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। परिजनों ने थाना पुलिस को जानकारी दी तो मोके पर कई थानों की फोर्स पहंची, गन्ने के खेत मे छात्रा का स्कूल बैग बरामद किया गया है।पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से खेतों में कॉबिंग की लेकिन छात्रा का कोई सुराग नही मिला है। परिजन बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द की खुलासा करने की कोशिश है।अभी तक जितना अपडेट प्राप्त है उस आधार पर कुछ बताना ठीक नहीं रहेगा।


गौरतलब है कि रविवार को गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र से अगवा हुई 11 साल की खुशी की 30 लाख फिरौती न मिलने से हत्या कर अपहरणकर्ताओं ने उसका शव बुलंदशहर जिले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नगला पूठी के जंगलों में फेंक दिया था। इसके पहले मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के आयुषी की लाश अटैची में मिली थी। इसके एक दिन पहले आजमगढ़ में कुएं में लड़की की सिर कटी लाश मिली थी। इस संदर्भ में सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यूपी में बच्चियों की जान आफत में है मुख्यमंत्री गुजरात मे जाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था का गुणगान करते नहीं तक रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form