मतदाता पुनरीक्षण अभियान 12,20,26 नवंबर को ,

 


बस्ती 09 नवम्बर 
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में 08 दिसम्बर तक दावे और आपत्तिया प्राप्त की जायेंगी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 12, 20 एवं 26 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर विशेष तिथिया निर्धारित की गयी है।
उन्होने बताया कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर तक किया जायेंगा तथा 05 जनवरी को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाश कर दिया जायेंगा। उन्होने लोगों से अपील किया है कि वे बीएलओ के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख लें, यदि नाम ना हो तो फार्म-06 भरें, किसी नाम पर आपत्ति हो तो फार्म-07 एवं नाम शुद्ध कराने तथा एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल स्थानान्तरित कराने के लिए फार्म-08 भरें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form