मुख्यमन्त्री ने देखा बाढ़ का तांडव! सबको राहत मिलती रहे का निर्देश

 बस्ती

प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हर्रैया तहसील के दुबौलिया ब्लाक में ग्राम पंचायत बंजरिया सूबी पंचायत भवन पर विसुनदासपुर के 36 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया, जिसमें भुना चना, गुड, बिस्किट, माचिस, मोमबत्ती, 2-2 नहाने का साबुन, 5 किलो लाई तथा 10 किलो आलू शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ शरणालय, चिकित्सा सुविधा, पशुओं का इलाज, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियान का छिड़काव आदि कराने का निर्देश दिया है।


         उन्होंने कटरिया बंधे से मोटर बोट के द्वारा नदी के अंदर स्थित सुविखाबाबू ग्राम का भ्रमण किया। मंत्री महोदय ने सुविखाबाबू गांव में 22 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बाढ़ शरणालय में निवास करें। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने मंत्री महोदय को बताया कि 40 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया है। वहां पर लोगों का हालचाल जाना तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।


          सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा के निर्देश पर बिसुनदासपुर तथा कटरिया चॉदपुर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. आर के शुक्ला, डॉ. इंद्रेश कुमार चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, एएनएम अर्चना पांडे तथा श्रीमती शांति सिंह, रणधीर वर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव, मनीष ने लगभग 150 लोगो को सर्दी, जुकाम, बुखार, खाज खुजली, जोड़ों एवं कमर दर्द, फोड़ा फुंसी की दवाएं वितरित किया। सहायक अभियंता बाढ़ जितेंद्र कुमार ने बताया कि नदी का जलस्तर वर्तमान में 88.86 सेमी है। बंधे की निगरानी के लिए विभाग के 14 जेई तैनात किए गए हैं, जो नियमित रूप से यहां रह कर बाढ़ की सुरक्षा कार्य कर रहे हैं।


           मंत्री महोदय के निरीक्षण के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, अध्यक्ष महेश शुक्ला, रामरतन चौधरी, प्रमुख अभियंता एन.सी. उपाध्याय, मुख्य अभियंता गंडक आलोक जैन, अधीक्षण अभियंता गंडक अवनीश साहू, अधिशासी अभियंता बाढ़ दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाबचंद, तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी, डीएसओ सत्यवीर सिंह, ग्राम प्रधान कन्हैया, उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form