जौनपुर ।
सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह दो लोगों की मौत हो गई है। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। सड़क हादसा बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी ब्लॉक के पास हुआ है।
पकड़ी ब्लॉक के पास सुबह 4 बजे तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी लखनऊ की तरफ से वाराणसी आ रही थी। इसी बीच ड्राइवर को झपकी लग गई। जब तक ड्राइवर संभल पाता। तब तक तेज रफ्तार में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस के अनुसार वाराणसी के बड़ागांव में केन्द्राचल गांव निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर यादव पीडब्लूडी में एई के पद पर कार्यरत हैं। प्रभाकर मंगलवार को गाजीपुर जिले के सैदपुर धारजन गांव निवासी 24 वर्षीय अंकुर राय वाराणसी के लंका भगवानपुर निवासी 52 वर्षीय प्रवीण कुमार महन्थी के साथ किसी कार्य से बोलेरो से लखनऊ गए हुए थे।
लखनऊ से काम निपटाकर देर रात तीनों लोग वापस घर लौट रहे थे। सभी बक्शा क्षेत्र के प्रयागराज -जौनपुर मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान तेज गति से चल रहे वाहन के पलट जाने से उसमें सवार अंकुर राय और प्रवीण कुमार महन्थी की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डिवाइडर से बोलेरो गाड़ी को हटाया गया है।