सिचाई वन्धु की बैठक सम्पन्न

 बस्ती 18 अक्टूबर 

जनपद सिंचाई बंधु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अचानक बाढ़ आने के कारण किसानों की फसल बरबाद हो गयी है तथा किसान बंधु स्वयं संकट की स्थिति में हैं, ऐसी दशा में सिंचाई विभाग के सभी खण्ड अभियन्तागण नहरों की देख रेख निरंतर करते रहें।


कहीं भी ओवरफ्लो के कारण नहर के तटबंध में रिसाव व टूटना सम्भव हो सकता है। उन्होंने आगामी फसल सीजन रबी के लिये किसानो के हित में नलकूपों का संचालन व विद्युत व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश सहायक अभियन्ता नलकूप सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा को दिया। सहायक अभियन्ता नलकूप ने बताया कि 8 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 10 नलकूप विद्युत दोष से बाधित हैं। इनके संचालन की कार्यवाही की जा रही है।

            सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ने बताया कि जनपद में प्राप्त लक्ष्य 3100 निःशुल्क बोरिंग के सापेक्ष  1550 निःशुल्क बोरिंग करा दी गयी है। वित्तीय वर्ष पूर्ण होने के पूर्व ही शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा।

            बैठक में विधायक प्रतिनिधि सदर मो0 सलीम, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खंड-4 राकेश कुमार गौतम, सहायक अभियन्ता खण्ड-3 गोण्ड रामवृक्ष राम, सहायक अभियन्ता राम नरेश सिंह, सहायक अभियन्ता नहर खण्ड अयोध्या राज नरायण तिवारी, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड बस्ती संत लाल प्रसाद, बलिकरण चौहान, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, बद्री नरायण तिवारी, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, राम तीरथ यादव, महेन्द्र सिंह, वागीश गुप्ता उपस्थित रहे।

.........................

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form