बनकटी नगर पंचायत परिषद,अंतत:कौन टिका रहेगा?

 बस्ती ,उत्तरप्रदेश

 जनपद के बनकटी ब्लाक में स्थित बनकटी नगर  परिषद का चुनाव आसन्न है चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अरविंद पाल ने जिस वेद कला पर दाव लगाया वह वेदकला गुटीय राजनीती के   चक्कर में अरविंद पाल को ही दाव दीगई दे गई .स्थिति यह थी उनके विरोधियों ने भी वेद कला का साथ दिया आने वाले दिनों में अरविंद पाल स्वयं में प्रत्याशी के रूप में सबके सामने होंगे संभवत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्ययशीता कारण की उनकी सेेेआओ से सन्तुषत होःोोजय  और टिकट थामा दे .

बनकटी नगर पंचायत एक ऐसी पंचायत है जहां भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध प्रत्याशी अरविंद पाल के रूप में है .आने वाले दिनों में अरविंद पाल की जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्याशी और पार्टी दोनों प्रयास करेंगे .बनकटी में वर्तमान अध्यक्ष भी परिस्थिति जन्य व्यवस्था के साथ स्वयं भी प्रत्याशी हो सकती हैं .बहुजन समाज पार्टी के  प्रत्याशी रहे श्री राधेश्याम पांडे भी बनकटी में अपनी जोर आजमाइश  इस बार फिर कर सकते है.

एक नाम गजानन पाल है जो हमेशा से विवादों में रहने के आदी हैं वे और उनके समर्थक भी अपना एक प्रत्याशी  अवश्य उतार सकते हैं  वे चाहते हे बनकटी ब्लाक व् नगरपरिषद पर उनका वर्चश्व बनास रहे.ऐसी स्थिति में वहां चतुष्कोण संघर्ष होने की पूरी संभावना है परंतु अरविंद पाल आज की तारीख में सबसे आगे हैं .साफ-सुथरी छवि और निरंतर उपलब्ध कराने वाले व्यक्तित्व के रूप में जहां कम तहां हम धारणा से हमेशा सबके साथ रहते हैं नगर परिषद में अभी इसकी की दावेदारी तो है पर यह तय होगा आरक्षण प्रक्रिया घोषित होने के बाद नगर परिषद कैसी होती है  सीट उसके बाद अधिकांश लोगों के प्रत्याशी घट बढ़ सकती हैं परंतु अरविंद पाल ,गजानन और राधेश्याम पांडे सदैव टिके रहेंगे,हां इनका रूप बदल सकता है क़ि कौन इनका चेहरा होसकता है.

अंतत:सबके आदमी भी सामने आसकते है 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form