अयोध्या
अयोध्या जिला प्रशासन ने 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 22तक अयोध्या की ओर आने वाले सभी बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. लखनऊ से गोरखपुर को जाने वाले बड़े वाहन बाराबंकी से जरवल रोड करनैलगंज उतरौला डुमरियागंज होते हुए आएंगे .
इलाहाबाद और सुल्तानपुर से आने वाले वाहन कटका अंबेडकर नगर बस्ती हो करके निकलेंगे रायबरेली अमेठी से आने वाले वाहनों को सुल्तानपुर वाया अंबेडकरनगर डायवर्ट कर दिया गया है आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन वाया शाहगंज सुल्तानपुर ऊपर जाएंगे यह सूचना जनहित में अयोध्या जिला प्रशासन ने जारी की है .अर्थात अयोध्या के आसपास किस प्रमुख रास्तों पर 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया .निषेध रहेगा.यह प्रतिवंध बस, ट्रक, पिकप,सहित सभी बड़े वाहनों पर लागू रहेगा.व्यक्तिगत साधनो पर कोई रोक नही है.
ज्ञात्वब्य है प्रधानमन्त्री के अयोध्या आगमन व् अयोध्या में त्रेतायुगीन दीवाली समारोह के निमित्त अपेक्षित बदलाव किया गया है.