कोई प्रधान मंत्री श्रीअयोध्या जी में पहली बार दीपोत्सव में,विश्व रिकार्ड बनाएगा 17 लाख से ऊपर का दीप दान!

 श्री अयोध्या जी,बस्ती

अनथक नेता और भारतमाता की अनुगर्हसन्तान का नाम है मोदी,जो आज देश के भविष्य है अविराम यात्रा इनके व्यतित्व की पर्याय है, आज सप्तपुरियों में एक अयोध्या जी का आशIवाद लेने और वहा से सरयू को साक्षी मानकर एक नए सांस्कृतिक भारत के पुनर्निमाण का सद संकल्प भी लगे.साथ देगे उत्तर प्रदेश के यसस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ.यही से मोदी का आह्वान गीता कार के उद्घोष से होगा,कि हम मथुरां भी जल्द गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करने योगेश्वर श्रीकृष्ण की आवाज बन कह सकते है .न  देन्यम न पलायनम् का उद्घोष भी होगा.आज का उनका कार्यक्रम अतिव्यस्त व् विस्तृतित है.

 नगरी उज्जैन, बाबा केदारनाथ और स्वामी बदरीनारायण की यात्रा के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या (PM Modi In Ayodhya) जा रहे हैं। प्रधानमंत्री वहां योगी सरकार के भव्यतम दीपोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे।

इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वहां मौजूद रहेंगे। सरयू के तट से भगवान राम के जन्म स्थान तक पूरी अयोध्या रोशनी से जगमग कर रही है। प्रधानमंत्री यहां पीएम मोदी भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे। इसके बाद सरयू नदी के किनारे आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वो ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का भी नजारा देखेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री पीएम मोदी करीब ढाई घंटा अयोध्या में रहेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम?

  • शाम 4.55 बजे: पीएम मोदी भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे।
  • शाम 05.05 बजे: रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे।
  • शाम 05.40 बजे: भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे।
  • शाम 06.25 बजे: सरयूजी घाट पर आरती करेंगे। शाम 06.40 बजे- दीपोत्सव में शामिल होंगे।
  • शाम 07.25 बजे: ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा देखेंगे।

आपको बता ये कि अयोध्या में यह छठा दीपोत्सव कार्यक्रम है, जिसका लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जबरदस्त रुप से तैयारी कर रही है। गौरतलब है अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम के पेढ़ी घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन होता है। जब से राज्य में योगी सरकार आई है, तब से इस दिपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार की तरफ से हो रहा है।

दरअसल, अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम के पैड़ी घाट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन होता रहा है और इस साल भी दिवाली पर 17 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए जाने की उम्मीद है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

पिछले साल दीपोत्सव में 9 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए थे। 2020 में नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 5.84 लाख दीये जलाए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form