वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना के शिवापार और नेवादा गांवों के बीच सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं हादसे की पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने परिजनों के सामने शव का पंचनामा भरपर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों को पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इसी थाना क्षेत्र के तहरपुर परियावां निवासी 45 वर्षीय दल सिंगार गौतम व लौकरी परियावां निवासी 40 वर्षीय लाल बहादुर गौतम पेशे से राजमिस्त्री थे। दोनों शहर से रात करीब 9रू30 बजे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। शिवापार व नेवादा गांव के मध्य तेज रफ्तार अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में दोनों मरणासन्न हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर । 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाने से मौके पर गए उपनिरीक्षक के बाइक के पंजीयन नंबर से मृतकों की शिनाख्त हुई। मृतकों के घर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के अनुसार हादसे की जानकारी के बाद जांच पड़ताल की जा रही है। अज्ञात वाहन की जानकारी सामने आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं परिजनों द्वारा कमाई करने वाले व्यक्तियों को खोने की वजह से उनके घर में चूल्हे तक जलाने की दुश्वारी को लेकर उनके सामने तमाम दुश्वारियां आ गई हैं।