जौनपुर।
जिले के सिंगरामऊ थाना के डेहुना गांव निवासी महेश यादव पुत्र श्रीराम यादव और बदलापुर के सरोखनपुर निवासी विपिन पाण्डेय अलग-अलग बाइकों से कहीं जा रहे थे। इस दौरान रविवार को दोपहर में पुराने हाईवे पर गांव कवेली के पास दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों की बाइकें एक-दूसरे से फंस गईं। दोनों युवक सड़क पर गिर गए। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
राहगीरों की मदद से पुलिस दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गई। हालत गंभीर होने पर यहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। लोगों के अनुसार दोनों ही युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इससे उनके सिर में भी गंभीर चोट आई। दोनों ने हेलमेट लगा रखा होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी ।