सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरुद्दीनपुर गांव में रविवार को सड़क किनारे पेड़ में फंदे के सहारे युवक का लटका हुआ शव मिला। पेड़ के पास ही बाइक खड़ी थी। युवक सुल्तानपुर का निवासी था। सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी प्रभारी राम दवर यादव ने छानबीन शुरू की। युवक की पहचान सुल्तानपुर के अखंडनगर के उनुरखा गांव के रामरूप गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र विकास गुप्ता के रूप में हुई। वह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर स्थित गांव खानपुर चौरवा ननिहाल में मामा संतोष गुप्ता के घर रहकर सेना व पुलिस में भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बताते हैं कि कई प्रयास के बावजूद असफल होने से वह तनावग्रस्त चल रहा था। ननिहाल वालों ने बताया कि विकास सुबह सात बजे बाइक लेकर थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था।