जौनपुर।
दुकान बंद कर रात में घर लौट रहे फल विक्रेता को तीन बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। फल विक्रेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत शेखजादा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय खुरमुल्ली सोनकर सिहौली चौराहे पर फल की दुकान लगाता है। बीती रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। डाक बंगला के पास तीन बदमाशों ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने पर बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। फल विक्रेता के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फल विक्रेता ने बताया कि बदमाश तीन की संख्या में थे और तीनों ही मुंह बांधे हुए थे। उसने तीन अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाना में तहरीर दी है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले इसी फल विक्रेता के भतीजे किशन को कस्बे के ही एक मनबढ़ ने पीटकर घायल कर दिया था। हुए अचानक हमले से परिजनों में दहशत है। दूसरी ओर कोतवाली थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।