पति और ससुर सहित पांच गिरफ्तार

 

  
जौनपुर।
  बरसठी  थाना क्षेत्र के जरौटा ओझापुर गांव में विवाहिता की गला कसकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को बरसठी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि रविवार की शाम को संदिग्ध विवाहिता चन्दा देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली थी। मौके पर पहुँचे मायके वालों ने प्रताड़ित करने के साथ मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के यहां पति, ससुर, जेठ जेठानी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोप सही पाया गया।रिपोर्ट में पहले गला कसकर मारने की रिपोर्ट आयी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गला कसकर मारने वाली रस्सी व फांसी पर लटकी हुई साड़ी बरामद की है। थाना क्षेत्र के जरौटा (ओझापुर) गांव की महिला 30 वर्षीय चंदा देवी रविवार की शाम पांच बजे अपने कमरे का चौनल बंद करके छत पर लगे लोहे के राड के सहारे रस्सी से फांसी लगा लिया। 
उस समय मृतका के दो बच्चे वर्षीय प्रियांशु 7, 2 वर्षीय परी बाहर रो रहे थे। पति, जेठ, जेठानी, सब खेत मे काम करने गये थे घर पर अकेली चन्दा ही मौजूद थी। खेत से काम करने के बाद सब आये तो बच्चों को रोता देख चौनल से देखा तो चंदा फांसी पर लटक रही थी, परिजन उसके गले से फांसी लगी रस्सी काटकर नीचे उतार मायके वालों को सूचना दिया। मृतका के पिता महेंद्र कुमार पटेल निवासी सोनपुरवा, अनेई जिला वाराणसी कई लोगों के साथ मौके पर पहुँचे। ससुराल व मायके पक्ष में काफी कहासुनी होने लगी, विवाद को बढ़ता देख पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।
 रात दस बजे मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को तीन साल से ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे पहले बेटी की पिटाई किये उसकी मौत हो जाने पर फांसी का रूप देने के लिए लटका दिये। पुलिस पति शिवशंकर पटेल, जेठ रविशंकर पटेल, ससुर बंशीधर पटेल, जेठानी संगीता, व शकुंतला के खिलाफ़ 302,201,147 का मुकदमा दर्ज किया कर आरोपियों के तलाश में थी कि पता चला बरसठी पानी टंकी के पास सभी लोग कही भागने की फिराक में है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form