ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर

 




जौनपुर। 
  ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर

मोहब्बत में नाकाम होते देख एक प्रेमी युगल ने खौफनाक तरीका अपना लिया। रविवार की दोपहर खेतासराय रेलवे स्टेशन के निकट तारगहना गांव के पास प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गोदान ट्रेन के सामने आ गए। जिसमें प्रेमी की मौत हो गई। जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने प्रेमी का शव कब्जे में लेने के बाद घायल प्रेमिका को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी 25 वर्षीय मदन पुत्र मुन्ना का गांव के ही एक युवती से काफी दिनों से प्रेम चल रहा था। जब दोनों की मोहब्बत मुकम्मल नहीं हुई तो प्रेमी युगल इस दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया। रविवार की सुबह प्रेमी युगल घर से निकल पड़े। 
दोपहर दोनों तारगहना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही गोदान एक्स्प्रेस ट्रेन के सामने प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ थाम कर खड़े हो गए। अंतिम क्षण में प्रेमी ने प्रेमिका को धक्का देकर हाथ छुड़ा लिया। जिससे प्रेमी के चिथड़े उड़ गए। जबकि प्रेमिका घायल होकर बेहोश हो गई। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के दो घंटे बिलम्ब से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form