रेप पीड़ता की बात सुन सन्न हुए जनप्रतिनिधि

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद,एमएलसी और नेताओं के सामने नाबालिग गैंगरेप पीड़िता फफक कर बोली- भाजपा नेता ने मेरे साथ गैंगरेप किया, हर कोई सन्न!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। संवाददाता

बहराइच से सांसद अक्षयवर लाल गोंड गुरुवार को अपने आवास पर बहराइच श्रावस्ती क्षेत्र की एमएलसी डाक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी वी बीजेपी बहराइच यूनिट के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिले को रेलवे से मिली सौगात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। पीसी अभी खत्म ही हुई थी कि एक नाबालिग लड़की अपनी बुआ के साथ पहुंची और उसने एमएलसी डाक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी के सामने रोते हुए बहराइच बीजेपी नगर उपाध्यक्ष और उनके रिश्तेदार पर गैंगरेप का आरोप लगाया। रोती-बिलखती पीड़िता के साथ हुए वारदात की कहानी जिसने भी सुनी वो आवाक रह गया। वहां मौजूद बीजेपी सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने मीडिया के सामने हुई फजीहत से बचने की गरज से पीड़िता को बैठाया और कार्रवाई का भरोसा दिया।

पीड़िता ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के सामने रोते हुए कहा कि उसके साथ बीजेपी नेता हरी गुप्ता वा पवन पाल ने बलात्कार किया है। उसका आरोप है कि भाजपा नेताओं के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि हत्या की धमकी भी मिल रही है। नाबालिग ने बताया कि आरोपियों ने मामले में सुलह कराने के लिए उसके पिता और भाइयों पर सामूहिक रेप का मुकदमा तक दर्ज करा दिया है।

लड़की की बुआ ने बताया की वो हाथ जोड़कर भाजपा नेताओं से निवेदन कर रही हैं कि उनकी मदद की जाय। उन्हें न्याय नही मिला तो वो लोग आत्मदाह कर लेंगी। नाबालिग और उसकी बुआ ने जो बताया है उसके मुताबिक बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र की यह नाबालिग पहले से रेप विक्टिम है। उसे मदद का भरोसा देकर उसके रिश्तेदार पवन पाल ने लखनऊ से उसकी बुआ के घर से पीड़िता को बुलाकर बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके साथ रेप किया। आरोप के मुताबिक इसके बाद पीड़िता को भाजपा नेता के निजी कार्यालय पहुंचा दिया।जहां पर भाजपा नेता ने भी रेप किया। फिर पीड़िता को डरा धमका कर महिला थाने के माध्यम से उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बाद में पीड़िता ने पूरी बात जब अपनी बुआ को बताई तो उसकी बुआ ने बीते एक जून 2022 को लखनऊ कमिश्नरेट के कृष्णा नगर थाने में दोनो आरोपियों पर रेप और पॉक्सो ऐक्ट में मामला दर्ज करा दिया। पीड़िता की मानें, तो आरोपियों ने इसके बाद भी उनका पीछा नही छोड़ा और सुलह का दबाव डालने के लिए पीड़िता के पिता, उसके दो अन्य भाइयों पर भी सामूहिक रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form