🎯 *उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय ध्वज को लेकर अतिआवश्यक/ महत्वपूर्ण सूचना*
♟️यदि किसी नागरिक को किसी स्थान पर छतिग्रस्त तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज मिलता है, तो उसे निकट के सरकारी कार्यालय में जमा कर दें.
♟️उक्त अपील जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती प्रियंका निरंजन सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारियों ने किया है.
♟️जिलाधिकारी बस्ती ने कहा हैकि ऐसे क्षतिग्रस्त तिरंगे को विभिन्न कार्यालयों यथा तहसील, ब्लॉक, थाना, नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालयों में जमा कर सकते हैं. इसके लिए वहां पर एक काउंटर भी बनाया गया है.
♟️उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयों में एकत्र करके सम्मान पूर्वक एक साथ निस्तारण किया जाएगा.
♟️उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी कार्यालयों के साथ ही आम नागरिकों ने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराया है.
♟️ऐसा संभव हैकि किसी स्थान पर छतिग्रस्त तिरंगा पड़ा मिल जाए, जो भी नागरिक इसे पाए, उसे निकट के सरकारी दफ्तर में जमा कर दें.
♟️उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील किया कि 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराना था, सभी नागरिक तिरंगे को सम्मान पूर्वक उतार कर अपने घरों में सुरक्षित रख लें.
♟️कहीं इधर-उधर ना फेंके और ना ही निस्तारण करें निस्तारण की एक प्रक्रिया होती है.
♟️उचित होगा कि इस को सुरक्षित अपने घरों में रखें तथा आजादी के सौ वर्ष पूरा होने पर पुनः फहराया जाएगा.