हाई अलर्ट के दिन यूपी में डीएम ऑफिस के पास फतेहपुर में गन प्वाइंट पर 19 लाख की लूट

!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।,संवाददाता

 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में डीएम आवास के पास सोमवार देर रात तीन बदमाशों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलवरी एजेंसी से गन प्वाइंट पर 18.81 लाख लूट कर फरार हो गये। 15 अगस्त होने के कारण पूरे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। लूटपाट करते बदमाश सीसी कैमरे में कैद हो गये हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ में कोई बदमाश नहीं लग पाया है। घटना से शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलेवरी एजेंसी में रात करीब दस बजे कम्पनी के चार कर्मचारी लिखापढ़ी क्लोज कर रहे थे। डीएम आवास की ओर से बाइकों में आए तीन नकाबपोश बदमाश सीधे एजेंसी में धड़धड़ाते हुए घुस गए। एक बदमाश गन लेकर गेट पर खड़ा हो गया, दो बदमाश काम कर रहे कर्मचारियों पर असलहा तान कर धमकी दी। तभी एक ने कैश गिन रहे कैशियर विकास निवासी कोराई के पास कैश से भरा थैला छीन लिया। कैश लेने के बाद बदमाश बेखौफ अंदाज में फरार हो गए। इस संदर्भ में कैशियर विकास ने बताया कि वह दो दिन से अवकाश पर था। शाम पहर आया था। इंट्री किए गए कैश की लाकर से मिलान कर रहा था। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बताया कि घटना के तत्काल बाद उसने झांसी निवासी अपने मैनेजर प्रभात को सूचना देते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। लोग अपने आप में इतने व्यस्त थे कि असलहा सवार बदमाश आए करीब 20 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और आसपास वालों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों को लूटपाट होने की सूचना हुई। बताते हैं कि घटना के दौरान बगल की दुकान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने बाइक सवार तीन लोगों को जाते हुए भी देखा लेकिन घटना की जानकारी पुलिस के पहुंचने पर पड़ी।

प्रथम दृष्टया घटना में एजेंसी के किसी कर्मचारी के संलिप्त होने की आशंकाा जताते हुए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि बिना सुरक्षा दरवाजा खोल कर देर रात लाखों का गिनना, बदमाशों के बिना जोर जबरदस्ती के कैश थमा देना, चार दिन का जमा कैश को निकाल कर बाहर थैले में रखना समेत कई बिंदु किसी कर्मचारी के शामिल होने की ओर इशारा कर रही है। घटना की सूचना पर एसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी राजेश कुमार भारी पुलिस फोर्स और स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद चारों कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसी टीवी के खंगाला। एक दिन पहले कैश देख रहे कर्मचारी राहुल से भी पूछताछ की। पुलिस एजेंसी की डीवीआर को कब्जे में लेते हुए आसपास के सीसी फुटेज को भी खंगाल रही है। इस संदर्भ में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे को पुलिस काम कर रही है। घटना में तीन बदमाश होने की बात बताई जा रही है। आसपाास के सीसी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एजेंसी के किसी कर्मचारी के संलिप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form