जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगाव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के एक चार वर्षीय बच्चे को भिखारी महिलाओं द्वारा जहरीला लड्डू देने वाली आधा दर्जन महिलाओं को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।उक्त बाजार के आंगनवाड़ी केंद्र पर बृजेश कुमार पटेल का चार वर्षीय पुत्र निर्भय पटेल गया था।वह जब घर आ रहा था तब वह गिर पड़ा।वहाँ पर कई महिलाएं भीख मांग रही थी।लोगों ने कहा कि एक महिला ने बच्चे को जहरीला लड्डू खिलाया है।जिसके कारण बच्चा बेहोश हो गया।लोगों ने सभी छह महिलाओं को पकड़ लिया।
इसकी सूचना पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर जाकर सभी छह महिलाओं को पकड़ कर थाने ले आयी।पकड़ी गई महिलाओ में एक महिला शांति पत्नी बुल्ला निवासी नत्थनपुर थाना जलालपुर तथा नेवढ़िया क्षेत्र के भदवारे गांव की बाकी पांचों महिलाएं है।ये सभी कजगाव की मुसलमान बस्ती में बेटी की शादी में मदद लेने आयीं थी।उनको गांव के लोगो ने बुलाया था। बच्चा खतरे से बाहर है।थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच के जांच से पता चला है कि बच्चा बुखार से पीड़ित था वह अपनी बहन के साथ घर जा रहा था। लड्डू खिलाने की कोई घटना नही है।