मिलने आये प्रेमी को पेड़ में बांधकर पीटा, मौत

 




जौनपुर। 

मुंगराबादशाहपुर  थाना क्षेत्र के गांव विजाधार मउ गांव में शुक्रवार की भोर में प्रेमी का शव नीम के पेड़ से बंधा  मिला तो मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए  भेज दिया । बताते है कि आशापुर निवासी 22 वर्षीय अरविंद पाल पुत्र रामकृपाल पाल का पड़ोस के एक गांव की एक युवती से चक्कर चल रहा था । दोनों को प्रायः लोग साथ देखते थे। गुरुवार की रात्रि अरविंद प्रेमिका से मिलने उसके घर गया रात्रि में परिजनों ने देख लिया । रात्रि में ही अरविंद की कोबुरी तरह से मारने पीटने के बाद नीम के पेड़ में रस्सी से   बांध दिए रात्रि में अरविंद के परिजनो को जानकारी दी गयी। मगर उस समय कोई नही आया ।
 सुबह जैसे ही अरविंद का भाई आया और पानी मांगा ,पानी लेने गया जब तक वह लौट आया तब तक अरविंद की मौत हो गयी घटना की जानकारी होते ही । पुलिस मौके पर पहुच गयी।  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमा के लिए  भेज दियां। मृतक के पिता रामकृपाल पाल ने दो नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है । पुलिस ने बताया मृतक की पिता की तहरीर पर दो आरोपी नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form