बस्ती
बस्ती जनपदवासियों को यफ सी आई और जिलापूर्तिअधिकारी का संगठित षड्यन्त्र जनपद के कोटेदारो व गरीब उपभोक्ताओं के जीवन पर भारी पड़ रहा है।आयेदिन कोटेदार व जनता कम राशन आपूर्ति की शिकायत करते है पर सम्बन्धित अधिकारी इतने घाघ है कि उल्टे व्यवस्था ही समझाने लगते है।अभी यफ सी ऐबक प्रबन्धक ने बताया हमारी जिम्मेदारी केवल गोदाम तक है बाहरडी यस ओ जिम्मेदार है।
दोनो अधिकारी भृष्टाचसर की न्यस्त भूमिका में है,फोन बीजो नही उठातें ,आखिर कलक्टर हर समस्या का समाधान कैसे करगी.करना करना तो इन्ही हो ही है न?भाजपा के सबका के नारे को यही अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं!जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से शिकायत कीगई है।बस्ती की आवश्यक बस्तु वितरण प्रणाली पूरी तरह अविश्वाश के परिधि में है।