एसपी ने किया गोद लिये प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, लगाये पौध

 




बस्ती। 

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को अपने गोद लिए हुए सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हथिरजा का औचक निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय परिसर में सागौन का पौधा भी लगाया।
एसपी ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम विद्यालय का समस्त अभिलेख देखा।            प्रधानाध्यापक शैल शुक्ल, सहायक अध्यापिका कुमारी नीरज, शिक्षामित्र पूनम देवी व सुनीता देवी उपस्थित मिलीं। जबकि शिक्षामित्र रोशनी सिंह आकस्मिक अवकाश पर थीं। पंजीकृत 109 बच्चों में से 96 बच्चे उपस्थित मिले। एसपी ने कक्षा चार व पांच के बच्चों आकांक्षा, मो. आजम, अंश व आकाश से पहाड़ा सुना और बच्चों की प्रशंसा किया। मध्यान्ह भोजन में मीनू के अनुसार सब्जी व चावल बना था। एसपी द्वारा विद्यालय को गोद लेने के कारण सदर अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक शैल शुक्ल ने उनसे ऑपरेशन कायाकल्प के उन्नीस पैरा मीटर के द्वारा विद्यालय को विकसित करने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने कायाकल्प कराने का आश्वासन दिया। एसपी ने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक सहित पूरे विद्यालय परिवार की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form