बस्ती नगर पालिका परिषद में दो करोड रुपये से अधिक का पीएफ घोटाला मचा हड़कंप
बस्ती
आयेदिन भ्र्ष्टाचार की नित नई कारिस्तानी का प्लेटफॉर्म बनती जारही बस्ती नगरपालिका
बस्ती नगर पालिका में कार्यरत 200 कर्मचारियों के भविष्य निधि में हुआ घोटाल
वेतन से प्रति कर्मचारी करीब 10 हजार रुपए PF मद में हुई कटौती खाते में नही किया जमा
जिम्मेदारों ने दस महीने के पीएफ का करीब दो करोड़ रुपए आपस में किया बंदरबांट
हाईकोर्ट ने कसी नकेल तो शासन ने जांच करा कर तत्कालीन ईओ को किया गया निलंबितबस्ती से बलिया ट्रांसफर हुए तत्कालीन ईओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी जांच में मिले दोषी
घोटाले की पोल तब खुली जब एक कर्मचारी ने PF खाते के पैसा के लिए किया आवेदन
तब पता चला कि दस माह से वेतन से काटी गई रकम पीएफ खाते में नही की गई जमा
शासन ने तत्कालीन ईओ को अखिलेश त्रिपाठी को निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ से कर दिया अटैच।
अभी अधिशाषी अधिकारी पर ही शासन ने कार्यवाई की है बाबुओ ओर अन्य खाता धारकों पर भी करवाई जबतक नही होती तबतक बस्ती नगरपालिका पर प्रश्नचिन्ह लगेगा और लगता ही रहेगा।