कुंआनों तट पर किया दीपदान, दिया नदियों को बचाने का संदेश

 



 बस्ती।
 गंगा दशहरा के अवसर पर सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट, चित्रांश क्लब, हे री सखी क्लब व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त संयोजन में कुआनों नदी के तट पर भव्य दीपोत्सव किया गया। सांयकाल मां गंगा एवं शिव मन्दिर प्रांगण में पूजन अर्चन के साथ रंगोली व दीप सज्जा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।  
 ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश मिश्र ने नदियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभ्यताओं का विकास नदियों के तट हुआ है, इसलिए हमें नदियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। आग्रह किया कि 11 जून से आरम्भ हो रहे 9 दिवसीय पंचकुण्डीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा में सभी लोग स्वयं आगे आकर कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान करने में सहयोग करें।  सामाजिक कार्यकर्ता एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर विशाल पाण्डेय ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जल को सुरक्षित करना होगा, जैसे गरीब लोग घी का सेवन करते हैं यदि उसी तरह धनवान लोग जल का उपयोग करें तो पेयजल की समस्या ही खत्म हो जायेगी। विभिन्न लोगोे ने जल के महत्व पर चर्चा के साथ नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
दीपोत्सव में सामाजिक कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव, सनम सिंह सरदार, सौरभ कुमार बोष, अशोक श्रीवास्तव, अपराजिता श्रीवास्तवा, ज्योति सिंह,  डा0 सौरभ सिन्हा, अपूर्व शुक्ल, डा0 नवीन सिंह, शैलेन्द्र पाठक, अनुज राही, जी रहमान, सर्वेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार प्रजापति, धनन्जय सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, रणदीप माथुर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form