मुंडेरवा थाना बदमाशो ने विकलांग को भी नहीं छोड़ा

 



बस्ती, 04 जून। 
मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के बेहिल गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने गांव के बहरैची और उसके विकलांग पुत्र अरविंद व लड़की राजकुमारी पर प्राणघात हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147, 323, 307, 452, 334, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। राजकुमारी का आरोप है कि दबंगों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये। पीड़ित बहरैची ने बताया कि 2 जून को लगभग शाम 4ः00 बजे हम अपने घर पर मौजूद थे।

उसी वक्त पुराने जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही राजाराम पुत्र राम चरित्र, संदीप पुत्र राजाराम और राजाराम का भांजा विपिन शेखपुरा निवासी तथा संदीप का साला घर पर आए और गाली गुप्ता देते हुए मारपीट करने लगे। संदीप ने लोहे की रॉड से मारा जिससे मेरा हाथ टूट गया है। हम लोगों के 112 पर फोन करने पर सरकारी एम्बुलेंस से लोग सीएचसी गये, जहाँ से बस्ती सदर अस्पताल भेज दिया गया। मुंडेरवा थाने पर जाकर तहरीर दिया गया, लेकिन मुकदमा दर्ज करने में पुलिस हीलाहवाली कर रही थी। पीड़ित की फरियाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तक पहुंची तो उनके आदेश पर एफआईआर दर्ज कर चोटिल का मेडिकल कराया गया। इलाज पुलिस अधीक्षक के पास आए हैं। समाचार लिखे जाने तक मुण्डेरवा पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार नही किया है, जबकि पीड़ित परिवार खौफजदा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form