बिमारी से ऊबे युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

 


 बीमारी से ऊबकर युवक ट्रेन से कटा       
               
जौनपुर।
 सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीनपकड़ी गांव का एक 20 वर्षीय युवक शनिवार ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ कर रही है।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब टहलने के लिए निकले थे तो देखा की ककोरगहना रेलवे लाइन के समीप एक युवक का सिर से अलग शरीर कटा पड़ा था। 
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही उप निरीक्षक शिव प्रसाद वर्मा, देवेंद्र राय, अपने मय फोर्स अमलेश सिंह, कांस्टेबल रवि के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ की, उप निरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा ने बताया कि युवक की पहचान आनंद यादव 22 वर्ष पुत्र सितारे यादव जमीन पकड़ी गांव के निवासी के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि युवक का काफी दिनों से वाराणसी में इलाज चल रहा था अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने बीमारी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया है। और आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form