संत कबीर नगर 24 मार्च 2022 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रथम दिन प्रथम पाली में विभिन्न परिक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र सत्यव्रत शर्मा जनक दुलारी इण्टर कालेज भुजैनी एवं छत्रपतिशाहू जी महाराज इण्टर कालेज कांटगांगा एवं अन्य परीक्षा केन्द्रों मे आयोजित परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक एवं तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सम्बन्धित लोगों पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।