मतदाता जागरूकता हेतु कलक्टर,कप्तान ने स्कूटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 बस्ती 14 फरवरी 


, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कॉलेज से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। विगत वर्ष के निर्वाचनों में नगरी क्षेत्र से कम मतदान होने की सूचना है। इस विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता जागरूक हो तथा 03 मार्च को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें।

       पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सकुशल मतदान कराने के लिए पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी। इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव में आए मतदान करें। 

        रैली के आयोजक जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूटी रैली में पुलिस विभाग, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षकाये शामिल हुई। सभी के हाथ में मतदाता जागरूकता संबंधी तख्तिया थी।

        इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डॉ. श्रेया, जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, एबीएसए इंद्रजीत मौर्य तथा गरिमा यादव, कोतवाल राधेश्याम राय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह, महिला थाना अध्यक्ष भाग्यवती पांडे, शिक्षिका मानवी सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form