अधिवक्ता शतप्रतिशत मतदान कराएं. डीएम,बस्ती

 


बस्ती 16 फरवरी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिवक्तागण 03 मार्च को अपने मोहल्ले एवं गॉव में रहकर अधिक से अधिक मतदान करायेंगे। इस बीच बाईक रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। इस तरह का आश्वासन अधिवक्ताओं ने जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अधिवक्ताओं के व्यापक प्रभाव को देखते हुए उनसे अपने मुवकिल्लो के साथ-साथ आमजन को सभी मतदान के लिए जागरूक करने का अपील किया है। इस अवसर पर उन्होने सभी अधिवक्ताओं को मतदाता जागरूकता का शपथ भी दिलाया।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक शाम को मशाल जुलूस निकाला जा रहा है। शिक्षिकाओं द्वारा स्कूटी रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है। 18 फरवरी को मीडिया बन्धुओ द्वारा बाईक रैली निकाला जायेंगा। 20 फरवरी को स्पोर्टस स्टेडियम मे ंमतदाता जागरूकता मेला आयोजित है। उन्होेने सभी अधिवक्ताओं से अपील किया कि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए 20 फरवरी को मेला में परिवार सहित प्रतिभाग करें।
बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर डीडीओ/नोडल स्वीप अजीत श्रीवास्तव, सत्येन्द्र नाथ मतवाला, डीजीसी क्रिमिनल परिपूर्णानन्द पाण्डेय, सिविल के प्रदीप पाण्डेय, अध्यक्ष राजकिशोर पाण्डेय, शशि प्रकाश शुक्ला, प्रदीप चतुर्वेदी, टीएन लाल श्रीवास्तव, शरद कुमार चतुर्वेदी, भूपेश शुक्ला, मनीष चतुर्वेदी, विशाल पाण्डेय, शेषनाथ पाठक, महेश श्रीवास्तव एंव अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form