जौनपुर में हंगामे के साथ नामांकन

 


प्रमुख प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र


जौनपुर।  जिला मुख्यालय पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन   हेतु प्रमुख प्रत्याशियों ने हंगामा मचाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया, जिसमे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे द्वारा 04 सेट में, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी राम गोविंद सिंह द्वारा 01 सेट में, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द्र मिश्रा के द्वारा 03 सेट में, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी सूबेदार गौतम के द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।  विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया गया, जिसमे समाजवादी पार्टी से शैलेन्द्र यादव   द्वारा 02 सेट में, भारतीय नवक्रान्ती पार्टी रामप्रताप बिन्द द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। 365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। 
सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमे राष्ट्रीय जन गौरव पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार द्वारा 01 सेट में, गांधीयम पिपुल्स पार्टी के प्रत्याशी यशवंत कुमार गुप्ता द्वारा 01 सेट में, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव द्वारा 04 सेट में एवं राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। 366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के०पी० सिंह के द्वारा 2 सेट में, समाजवादी पार्टी से लकी यादव द्वारा 03 सेट में, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से नवीन कुमार द्वारा 01 सेट में, लोग पार्टी के प्रत्याशी अवनीश तिवारी ने 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया।  मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।  -मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिला नही किया गया।  मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। -मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 01 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से सत्यप्रकाश द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिला किये गये। 
 मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। मड़ियाहूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुषमा के द्वारा 03 सेट में, राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से श्रीमती निहारिका गौतम द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया।   मड़ियाहूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।  जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे राष्ट्रीय जन गौरव पार्टी से संजीव कुमार उपाध्याय ने 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से संतोष कुमार मिश्रा द्वारा 02 सेट में, भारतीय जनता पार्टी से हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्शासी अभिषेक सिंह ’सोनू द्वारा 02 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। 371-जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।  -केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तूफानी सरोज द्वारा 03 सेट में, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से श्रीमती सुषमा देवी द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से डॉ० लाल बहादुर सिद्धार्थ द्वारा 03 सेट में नामांकन दाखिल किया।  -केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।  
फोटो 05जेएनपी। कलेक्ट्रेट में नांमाकन करते बसपा और सपा के प्रत्याषाी।  
       

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form