मतदाता जागरूकता रथ को कलक्टर ने रवाना किया

 बस्ती 

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज परिसर में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि यह जागरूकता रथ सभी विकास खण्डों में जायेगा और सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगा। इस अवसर पर उन्होने परिसर में एकत्र छात्र-छात्राओं व उपस्थित लोगों से  कहा कि जो युवा इस बार नये मतदाता बने है, वे अपना वोट डालने जायेंगे तो उन्हें नयी अनुभूति होगी।

उन्होने कहा कि जो छात्र-छात्राए अभी 18 वर्ष के नही है। वे भी अपने घर व पास-पड़ोस के लोगों को जागरूक करते हुए मतदान के लिए बूथ तक ले जायें। आप सभी लोग लोकतंत्र के सजग प्रहरी है। उन्होने कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने वाले बूथ की टीम को सम्मान पत्र भी दिया जायेंगा। सबकी भागीदारी से ही अच्छी सरकार चुनी जायेंगी। उन्होने सभी को मतदान हेतु शपथ भी दिलाया।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अबकी बार बस्ती ने ठाना है, शतप्रतिशत मतदान कराना है। स्वीप आईकान डा. श्रेया ने कहा कि सभी बच्चे एस.एम.एस., सेल्फी व खेल के माध्यम से अपने घर परिवार को मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर रिद्म एकडमी के बच्चों द्वारा नृत्य तथा मतदान के लिए जागरूकता गीत ‘‘चलो सब साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे‘‘ प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जी.जी.आई.सी. बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, जी.आर.एस. तथा किसान इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, मुस्लिमा खातून, हरिराम यादव, मनोज सिंह, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form