विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अद्धसैनिक बलों के साथ किया गया पैदल गस्त
संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली प्रभारी खलीलाबाद विजयनरायन प्रसाद के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों व पुलिस बल के साथ कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत अनई, उतरावल, बालूशासन, बघौली, कोल्हूआ, लकडा बनकटिया, बड़गो में एरिया डामीनेशन हेतु फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा एवं शांति पूर्ण महौल मे चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया तथा फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।