बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

लखनऊ

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी के पहले चरण में अपने 30 नेताओं की लिस्ट जारी की है । आइए जानते हैं भाजपा की जारी की गई लिस्ट में कौन नेता हैं जो यूपी के रण क्षेत्र में उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। ‌इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, स्मृति इरानी, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल है। लेकिन भाजपा ने केंद्रीय मंत्री केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) को जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं दी है। यहां हम आपको बता दें कि आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं और वह जेल में बंद हैं। भाजपा अगर अजय मिश्रा को प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करती तो विपक्ष को कहने का मौका मिल जाता इसीलिए उनको इस लिस्ट से किनारे कर दिया गया है। ‌

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form