शत प्रतिशत टीकाकरण रिकार्ड की ओर जनपद बस्ती,डीएम की पहल और लगन की परिणति

बस्ती  15 जनवरी 2022 


, रामनगर, सल्टौआ गोपालपुर, बस्ती सदर, बनकटी, परसरामपुर, गौर तथा हर्रैया ब्लाक में कोविड टीकाकरण का कार्य काफी अवशेष है। यहॉ पर तैनात अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर दो दिन के भीतर लक्ष्य पूरा करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जूम माध्यम से आयोजित बैठक में दिया है। उन्होने कहा कि इन ब्लाक के प्रत्येक गॉव में प्रतिदिन 100-100 टीके लगवाये जाय। फर्स्ट डोज लगभग 88 प्रतिशत हो गया है, इसलिए सेकेण्ड डोज तथा 14 प्लस के व्यक्ति टीकाकरण के लिए चिन्हित किए जाय।

उन्होने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक तथा रोजगार सेवक सेकेण्ड डोज तथा 14 प्लस के व्यक्ति का सर्वे करके नयी ड्यूलिस्ट तैयार कर लें। इनकी यह भी जिम्मेदारी होगी कि टीकाकरण टीम के गॉव में पहुॅचने पर इन व्यक्तियों को लाकर टीका लगवायेंगे। उन्होने बताया कि कुल किशोरो की संख्या लगभग 171724 है, जिसमें से 113599 का टीकाकरण कराया जा चुका है। सर्वे में अवशेष  किशोरों को चिन्हित कर ड्यूलिस्ट तैयार किया जाना है।
उन्होने बताया कि जिले में कुल 1908043 मतदाता है। जिले में अबतक 45 वर्ष से अधिक आयु के 1085266 लोगों को टीका लग चुका है। 18 से 44 वर्ष के 1455169 तथा 15 से 17 वर्ष के 113599 किशोरो को टीका लगाया गया है। इसमें से 5297 लोगों को बूस्टर डोज भी लग चुका है।
उन्होने बताया कि जिले की कुल 11 नगर निकाय के 113 वार्ड में 135450 के सापेक्ष 127112 लोगों का टीकाकरण कराके कोविन पोर्टल पर विवरण दर्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 15 से 17 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण में जिला 45.59 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके प्रदेश में चौथे स्थान पर है। फर्स्ट डोज 87.79 प्रतिशत लोगों को लगाकर प्रदेश में 55वंे तथा सेकेण्ड डोज 60.55 प्रतिशत लगाकर प्रदेश में 10वें रैंक पर है। उन्होने कहा कि 20 जनवरी के पूर्व टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाना है।
जिलाधिकारी ने मीटिंग में ब्लाकवार टीकाकरण के लिए अवशेष लोगों की संख्या ज्ञात करते हुए योजनाबद्ध ढंग से उनका टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि अत्यधिक तबियत खराब होने या गर्भवती महिला का टीका न लगाया जाय परन्तु उनकी सूची तैयार कर आशा एवं आगनबाडी उनके स्वस्थ होते ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। पकड़ी नसीर में ड्यूलिस्ट न होने पर उन्होने सीडीपीओ का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद में हड़ताल खतम होने के बाद टीकाकरण कार्य में तेजी लायी जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 250 लोगों को टीका लगाया जाय। उन्होने कहा कि जिन नगर पंचायतों में वार्ड निर्धारण नही हुआ है, वहॉ ग्राम पंचायत को इकाई मानकर सर्वे एवं टीकाकरण कराया जाय।
जूम मीटिंग में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, ब्लाकवार नामित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी बीडीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, एबीएसए, एडीओ पंचायत जुड़े रहें।

4 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form