मुझे पीटते हैं दयाशंकर सिंह, बहुत खराब आदमी से हो गई शादी, स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल

 योगी सरकार की महिला कल्याण मंत्री घरेलू हिंसा की शिकार? बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का दावा बेकार!


मुझे पीटते हैं दयाशंकर सिंह, बहुत खराब आदमी से हो गई शादी, स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की यूपी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह घरेलू हिंसा की शिकार हैं? उन्हें पति दयाशंकर सिंह पीटते हैं? योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद ये सवाल उठ रहा हैं। वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह एक ऐसे शख्स से बातचीत कर रही हैं, जो उनके पति दयाशंकर सिंह की शिकायत कर रहा है। इस दौरान वह कहती हैं कि उनके बीच बातचीत का दयाशंकर सिंह और उनके भाई को पता नहीं लगना चाहिए, नहीं तो उन्हें पीटा जाएगा। हालांकि, दोका सामना इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।


स्वाति सिंह इस ऑडियो में कहती हैं, ''मेरे स्थिति थोड़ी अलग है। उन्हें पता चलेगा तो वह आदमी मुझे भी मारना पीटना बहुत करते हैं। लेकिन मैं कभी यह नहीं चाहूंगी कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ कभी ऐसा हो। सारी दुनिया जाती है कि हम दोनों पति-पत्नी के रिश्ते कैसे हैं। मैं खुद इन चीजों (मारपीट) का विरोध करती हूं।'' वह यह भी कहती हैं कि दयाशंकर सिंह और उनके भाई मारने पीटने की साारी सीमा पार कर देते हैं। 


स्वाति सिंह फोन पर आगे कहती हैं, ''आप मुझे वह पेपर वगैरा सब दे दीजिए। दयशंकर जी को पता ना चले कि मेरे से आपकी बात हुई है। क्योंकि ये दयाशंकर जी धर्मेंद्र जी सब... क्या बोलूं। मैं तो भगवान से कहती हूं कि मेरे साथ बहुत गलत हो गया, ऐसे व्यक्ति से मेरी शादी हुई है, जिसकी भरपाई तो मैं कर ही नहीं सकती हूं।वह बार-बार यह कहती हैं कि यह दयाशंकर सिंह और उनके भाई को ना पता लगे।''


बता दें कि स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट के लिए भी जंग छिड़ी हुई है। यहां से वर्तमान विधायक योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह टिकट की फिर से स्वाभाविक दावेदार हैं तो उनके पति और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी इसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे हैं।

लव मैरिज करने वाले दयाशंकर और स्वाति के बीच रिश्ते लंबे समय से खराब चल रहे हैं। साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। हालांकि, दोनों ने कभी इस झगड़े को सार्वजनिक मंच पर सामने नहीं आने दिया। इससे पहले स्वाति सिंह पर भाभी के साथ मारपीट करने, बिना तलाक लिए भाई की दूसरी शादी कराने और भाभी को घर से निकालने का आरोप लगा था। स्वाति के खिलाफ मुकदमा उनके अपने सगे भाई की पत्नी आशा सिंह ने दर्ज कराया था। ये मामला करीब 11 साल पुराना है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form