दुर्गा शंकर मिश्र यूपी के नये मुख्यसचिव होंगे

 दुर्गा शंकर मिश्र यूपी के नये मुख्यसचिव होंगे



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वह गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उनको  आरके तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह वर्तमान आवास और शहरी मामलों के सचिव हैं। वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं।


दुर्गा शंकर मिश्र 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं। दुर्गाशंकर मिश्र के पास इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज है। वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। दुर्गाशंकर मिश्र आगरा और सोनभद्र समेत कई जनपदों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।


इनकी नियुक्ति करवा कर भाजपा सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है। आरके तिवारी बुंदेलखंड के महोबा जिले से है। कभी मुलायम यादव की सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले मिश्र शख्त और ईमानदार अफसर के रूप में जाने जाते हैं।यूपी के पूर्व मुख्यसचिव व प्रधानमंत्री के सलाहकार नृपेंद्र मिश्र के खास मित्र दुर्गा शंकर मिश्र की नियुक्ति से पूर्वांचल में योगी की ब्राह्मण विरोधी होने की आरोपी छवि को राहत मिल सकती है। लेकिन उनकी निष्पक्ष और ईमानदार छवि भाजपा को निराश कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form