हिदुत्व की तुलना कांग्रेस ने बोकोहराम से की

 


नई दिल्ली. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों से की है. जिसकी वजह से देश में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बहुत नाराज हैं. मुसलमानों को खुश करने के चक्कर में सलमान खुर्शीद ने यूपी चुनाव से पहले सरकार को और मजबूत कर दिया है और कांग्रेस का नुकसान कर दिया है.

हिंदुत्व की ISIS और बोको हरम से की तुलना

ISIS और बोको हरम के आतंकवादियों की कई तस्वीरें सामने आती रही हैं. जिसमें आतंकवादी इस्लामिक जेहाद के लिए हत्या तक कर देते हैं. खुर्शीद की नई पुस्तक आई है, जिसका शीर्षक है.. Sunrise Over Ayodhya. Nationhood In Our Times. इस पुस्तक के Chapter Number Six. The Saffron Sky में लिखा है कि 'साधु-संत जिस सनातन धर्म और Classical Hinduism को जानते हैं, उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर ISIS और बोको हरम जैसे जेहादी इस्लामिक संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है.'

यूपी चुनाव में कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

सलमान खुर्शीद ने ऐसा करके जाने-अनजाने में बीजेपी की बहुत बड़ी मदद कर दी है. क्योंकि इससे अब बीजेपी को काफी फायदा होगा, हिन्दू वोट बीजेपी के पक्ष में एकजुट हो जाएंगे. इससे जो हिंदुत्व की मुहिम है, उसको भी बल मिलेगा. कयास लगाए जा रहे हैं ऐसा करने से कांग्रेस को यूपी चुनाव में मुसलमान वोट न मिले.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form