संदिग्ध हालत में विवाहिता फांसी पर झूली

 


जौनपुर ।
 सरपतहां थाना क्षेत्र के नरवारी गांव में  निवासिनी 25 वर्षीया सन्ध्या गुप्ता पत्नी सुनील ने  संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  घटना के सम्बन्ध में जहां एक ओर मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है वहीं दूसरी ओर घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है। मृतका का मायका सुलतानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित खरतापपुर गांव में है।मृतका की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी और वह दो बच्चों की मां थी।पति रोजी रोटी के सिलसिले में अहमदाबाद रहता है,घटना के दिन घर पर सास ससुर मौजूद थे।घटना की जानकारी मिलते हीं मायके वाले मौके पर पहुंच गये और मृतका के पिता प्रेम लाल ने परिजनों के  खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर   तहरीर दी है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सुनील कुमार व श्वसुर बद्री प्रसाद तथा सास शोभावती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के उपरांत शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form