बस्ती सांसद खेल महा कुम्भ होगा,न भूतों न भविष्यति,सफल आयोजन की असीम शुभकामनाये!

बस्ती,उत्तरप्रदेश,

 उरमें है यदि आह लक्ष्य की पंथ स्वयम आएगा।उक्त उक्ति को चरितार्थ  करने को उद्यत कोने जारहा बाती में बसती की अस्मिता के पर्याय ,सजग दृष्टि पक्के इरादों के संकल्प शिल्पी श्रीमंत हरीश द्विवेदी सांसद।उन्अंके भगीरथ प्रयास की परिणति है  भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह,रिगरोग ओर बृहदाकार लेचुका पुस्तकालय


वैश्विक जन नेतृत्वकर्ता  देश के लोकप्रिय  प्रधानमंत्री मा नरेंद्रमोदी जी के विजन /मंशा के अनुरूप  सांसद खेल महाकुंभ बस्ती का आयोजन युवा सांसद श्री हरीश दिवेदी  के नेतृत्व में आगामी 13 से 21 नंबर तक शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है  ।      हरीश सदैव युवा जोश के प्रतीक रहे है      ।     उनके कुशल मार्गदर्शन से बस्ती जनपद के ही 11000 से अधिक खिलाड़ी इस  आयोजन में प्रतिभाग कर इसे बस्ती का ओलंपिक का स्थान प्रदान करेंगे।    मेरी शुभकामना है की बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ राष्ट्रीय फलक पर नए कीर्तिमान स्थापित करे बस्ती का शहीद सत्य वानसिंह स्टेडियम अपने जीवन के अबतक के सबसे बड़े  पूर्वाचल का साक्षी बनेगा।पूर्वाचल सहित बस्ती की धरती खेल महा कुम्भ का साक्षात्कार करेगी।

अभियान जब साध्य और साधन उच्च इच्छाशक्ति के  संवाहक हो तो सफलता की  ऊँचाई को छुए गा ही.इसमें संदेह नही,अनेक स्वमाम धन्य हस्ततिया इस अभियान को वैचारिक प्रदान करेगी.केंद्रीय गृह,सहकारिता मंत्री अमित शाह,प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,मन्त्री भूपेंद्र यादव के साथ अनेक नामी गिरामी हस्तियों के समागम के रूप में भी इतिहास का पन्ना बनेगा यह खेल महाकुम्भ.सांसद बस्ती ने खेल महाकुम्भ के माध्यम से इतनी बड़ी रेखा खींच दिया है जो भविष्य के लिए असम्भव तो नही पर कठिन अवश्य होंगे.फिलहाल आयोजक मंडल की दृढ़ इच्छाशक्ति बता बता रही है "आयोजन अद्भुत,अपूर्व और न भूतों न भविष्यति को साकार परिणति देगा .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form