यूपी में बदमाशों ने भाजपा नेता को गोलियों से छलनी किया



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 


प्रयागराज में मुंह पर गमछा लपेट कर पहुंचे बदमाशों ने भाजपा नेता को घर का दरवाजा खुलते ही ताबडतोड गोलियों से भून दिया। भाजपा नेता के कंधे और पैर में 8 गोलियां लगी है। लहूलुहान भाजपा नेता को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों द्वारा भाजपा नेता के घर में घुसकर गोलियां मारने से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। सूत्रों की मानें तो अजय शर्मा कुछ दिनों से दबंग भूमाफियाओं के निशाने पर थे। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करने वाले अजय शर्मा भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद पर तैनात हैं। बीती रात भाजपा नेता अपने घर के भीतर परिवारजनों के साथ मौजूद थे। उसी समय मुंह पर गमछा बांधकर उनके आवास पर पहुंचे 4 लोगों ने भाजपा नेता को आवाज लगाई। बाहर से आवाज सुनकर जैसे ही अजय शर्मा घर से उठकर दरवाजा खोलने के लिए पहुंचे तो दरवाजा खुलते ही चारों बदमाशों ने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई 8 गोलियां उनके शरीर में जाकर घुस गई। 

सभी गोलियां भाजपा नेता के कंधे और पैर में जाकर लगी। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। घर के भीतर मौजूद परिवार वाले जैसे ही बाहर गोलियां चलने की आवाज को सुनकर भागदौड़ कर बाहर पहुंचे तो गोली चलाने वाले बदमाश वहां से फरार हो गये थे। पुलिस को सूचना देते हुये परिवार के लोग लहूलुहान हुए भाजपा नेता को आनन-फानन में उठाकर एक निजी अस्पताल में ले गए और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तत्काल ही भाजपा नेता का उपचार शुरू कर दिया। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में लग गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form