जौनपुर।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शाहगंज बाईपास पर आदमपुर रेलवे क्रासिग के पास रविवार की शाम सड़क किनारे घायलावस्था में मिली युवती को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके भाई ने ही पीटकर फेंका था। जिला अस्पताल में उपचार के बाद होश में आने पर युवती ने अपना नाम सुशीला निवासी नेवादा मुखलिसपुर थाना बदलापुर बताया। युवती अविवाहित है। पुलिस के सूचना देने पर रात में ही परिजन अस्पताल आ गए। युवती के घर वालों ने बताया कि किसी बात पर नाराज होने के बाद भाई ने ही सुशीला की पिटाई कर घायलावस्था में छोड़ दिया था। शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि युवती की ओर से किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। परिजन युवती को समझा-बुझाकर घर लेकर चले गए।