मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
यूपी सचिवालय के बापू भवन में संविदा पर काम करने वाली एक महिला से छेड़छाड़ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी अनुसचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि महिला ने हुसैनगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में यूपी सचिवालय के बापू भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनुसचिव इच्छाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुसचिव यादव ने बीते दिनों संविदाकर्मी महिला से लगातार छेड़छाड़ एवं अभद्रता की। इससे परेशान होकर महिला ने यादव की अश्लील हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इसके बाद महिला ने साक्ष्य के तौर पर तमाम वीडियो के साथ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में तहरीर दी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि लड़कियां सबसे यूपी में असुरक्षित हैं। योगी जी ने महिला छेड़खानी में यूपी देश में नम्बर एक पर पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद ही यूपी को इससे मुक्ति मिलेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, सचिवालय हो, सड़क हो या कोई और स्थान, यूपी में महिलाएं असुरक्षित हैं। सरकार के महिला सुरक्षा के दावे की असलियत यही है। उप्र की एक बहन को यौन शौषण की शिकायत पर कार्रवाई न होने के चलते अपने साथ घटी घटना का वीडियो साझा करना पड़ा। कितना धैर्य और लड़ने की शक्ति होगी उसमें। गांधी ने कहा, उप्र की मेरी बहनों, एकजुट हो कर अपनी लड़ाई इसी तरह खुद लड़ो। तुम लड़ सकती हो, देश की एक-एक महिला तुम्हारे साथ खड़ी है।