मकान ध्वस्त, पांच की मौत, छह घायल

 



मकान ध्वस्त, पांच की मौत, छह घायल

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित मोहल्ला रौजा अर्जन में गुरुवार की देर रात लगभग   तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबने से महिला, उसके दो पुत्रों, पुत्री व पड़ोसी वृद्ध की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मकान के गिरने का कारण जर्जर होना व बारिश के कारण सीलन बताया जा रहा है। उक्त मोहल्ला निवासी दो सगे भाइयों कमरूद्दीन व जमालुद्दीन का इंतकाल हो चुका है। उनके करीब सात दशक पुराने ईंट व मिट्टी के गारे से बना पुश्तैनी जर्जर मकान था। मकान के निचले हिस्से में छोटे भाई जमालुद्दीन जबकि दूसरे व तीसरे तल पर कमरूद्दीन का परिवार रहता था। तीसरा तल टिनशेड का था। रात में अचानक पूरा मकान धराशायी हो गया। मकान का कुछ हिस्सा पड़ोसी अजीमुल्लाह के टिनशेड का घर भी ढह गया। तेज आवाज व मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गर्द-गुबार छंटने के बाद मोहल्लेवासी पुलिस को सूचना देने के साथ ही राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इसी दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, व अन्य अधिकारी सदलबल पहुंच गए। करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने जमालुद्दीन की 40 वर्शीया पत्नी संजीदा , 17 वर्शीय पुत्री मिस्बां , पुत्र 14 वर्शीय सैफ सात वर्शीय  कैफ  व पड़ोसी अजीमुल्लाह को मृत घोषित कर दिया। घायलों में जमालुद्दीन की पुत्रियां 12 वर्शीया स्नेहा 10 वर्शीया हेरा तथा कमरुद्दीन की 50 वर्शीया पत्नी शन्नो उसकी पुत्री 17 वर्शीया पुत्री चांदनी   पुत्र 17 वर्शीय गयासुद्दीन  व 19 वर्शीय असीसुद्दीन  का उपचार चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form